A
Hindi News खेल अन्य खेल जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में किया साल का अंत

जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में किया साल का अंत

जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का अंत किया है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2012, 2014, 2015 और 2018 में वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समापन किया था।

Djokovic, Tennis, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Djokovic

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में रविवार को साल का समापन किया और वह टेनिस इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का अंत किया है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2012, 2014, 2015 और 2018 में वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समापन किया था।

जोकोविच के अलावा पीट सैम्प्रास ही अपने करियर में अब तक छह बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समाप्ति कर चुके हैं। उन्होंने 1993 के 1998 तक टॉप पर रहकर साल का अंत किया था।

जोकोविच इस समय एटीपी फाइनल्स में भाग ले रहे हैं। उन्होंने एटीपी की वेबसाइट से कहा, " मैं बहुत खुश हूं। हम सभी के लिए यह छह महीने काफी अजीब रहे हैं। हमने अगस्त में सीजन की शुरुआत की थी। मैंने इसे वहीं से इसे जारी रखा है, जहां से लॉकडाउन से पहले इसे छोड़ी थी। जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी है, उससे मैं बहुत खुश हूं।"