A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के बावजूद अपने पहले मैच में 10,000 फैंस को स्टेडियम में लाने के लिए तैयार डॉर्टमंड

कोरोना के बावजूद अपने पहले मैच में 10,000 फैंस को स्टेडियम में लाने के लिए तैयार डॉर्टमंड

बोरूसिया डॉर्टमंड ने अपने आधिकारिक टिवटर पर लिखा, "शनिवार को मोनचेंगग्लाडबेच के खिलाफ होने वाला मैच 10,000 दर्शकों की मौजूदी में खेला जाएगा।"

Dortmund - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ @MATSHUMMELS Dortmund 

बर्लिन| बुंदेसलीगा क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में 10,000 दर्शकों के स्वागत के लिए तैयार है। डॉर्टमंड की टीम को सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को मोनचेंगग्लाडबेच के खिलाफ मैच खेलना है। 

बोरूसिया डॉर्टमंड ने अपने आधिकारिक टिवटर पर लिखा, "शनिवार को मोनचेंगग्लाडबेच के खिलाफ होने वाला मैच 10,000 दर्शकों की मौजूदी में खेला जाएगा।"

गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार बुदंसेलीगा क्लबों को आगामी सीजन के लिए दर्शकों को स्टेडियम में लाने की अनुमति दे दी गई है। रिपोर्ट में साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सात दिन की अवधि के दौरान संक्रमण दर बढ़ता है तो मैचों को बिना दर्शकों के ही आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - इस बार दिल्ली कैपिटल्स के पास है पहली बार खिताब जीतने की क्षमता - अक्षर पटेल

नए दिशानिदेशरें के अनुसार, स्टेडियम की क्षमता का 20 फीसदी उपयोग किया जा सकता है और शराब पर प्रतिबंध रहेगा तथा साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 सीजन को मार्च में स्थगित कर दिया गया था। लेकिन मई में खाली स्टेडियम में फिर से इसे शुरू किया गया था।