A
Hindi News खेल अन्य खेल मोहन बागान को हराकर गोकुलम केरला एफसी ने पहली बार जीता डूरंड कप का खिताब

मोहन बागान को हराकर गोकुलम केरला एफसी ने पहली बार जीता डूरंड कप का खिताब

पहले हाफ में औसत प्रदर्शन करने वाली मोहन बागान की टीम ने दूसरे हाफ में अपने खेल में सुधार किया।

Gokulam Kerala FC - India TV Hindi Image Source : TWITTER-@GOKULAMKERALAFC Gokulam Kerala FC 

कोलकाता। त्रिनिदाद के फारवर्ड खिलाड़ी मार्कस जोसफ के दो गोल की मदद से डूरंड कप टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे गोकुलम केरला एफसी ने शनिवार को यहां फाइनल में 16 बार के चैम्पियन मोहन बागान को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये फाइनल में जोसफ ने मध्यांतर से ठीक पहले (45+1 मिनट) पेनल्टी को गोल में बदला और फिर 51वें मिनट में उन्होंने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। 

पहले हाफ में औसत प्रदर्शन करने वाली मोहन बागान की टीम ने दूसरे हाफ में अपने खेल में सुधार किया। इसका फायदा उन्हें 64वें मिनट में मिला जब जोसेबा बेटिया के फ्री किक को साल्वा चामोरो ने हेडर के दम पर गोल में बदल दिया। 

टीम ने इसके बाद भी गोल करने की कोशिश जारी रखी पर उसे सफलता नहीं मिली। केरल की किसी टीम ने 22 साल बाद एशिया के सबसे पुरानी प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले एफसी कोच्चि ने इस खिताब को जीता था।