A
Hindi News खेल अन्य खेल गोल्फर डस्टिन जाॉनसन ने पहली बार फेडएक्स कप अपने नाम किया

गोल्फर डस्टिन जाॉनसन ने पहली बार फेडएक्स कप अपने नाम किया

डस्टिन जॉनसन ने पीजीए टूर चैंपियनशिप में तीन शॉट की जीत के साथ पहली बार फेडएक्स कप अपने नाम किया जिसके लिये उन्हें डेढ़ करोड़ डॉलर की इनामी राशि मिली।

<p>गोल्फर डस्टिन जाॉनसन...- India TV Hindi Image Source : GETTY गोल्फर डस्टिन जाॉनसन ने पहली बार फेडएक्स कप अपने नाम किया

अटलांटा। डस्टिन जॉनसन ने पीजीए टूर चैंपियनशिप में तीन शॉट की जीत के साथ पहली बार फेडएक्स कप अपने नाम किया जिसके लिये उन्हें डेढ़ करोड़ डॉलर की इनामी राशि मिली। जॉनसन ने जब पीजीए टूर में पदार्पण करने के बाद 113,571 डॉलर की पुरस्कार राशि हासिल की थी तो उन्हें लगा था कि वह धनवान हो गये हैं लेकिन अब फेडएक्स कप की जीत उन्हें इसके साथ सम्मान भी लगता है। 

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ कगिसो रबाडा ने किया पहला ट्रेनिंग सेशन

टूर चैंपियनशिप के आखिरी दौर में दो अंडर 68 का कार्ड खेलने वाले जॉनसन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर यह सम्मान है। मैं वास्तव में फेडएक्स कप चैंपियन बनना चाहता था। मैं यह ट्राफी हासिल करना चाहता था। यह ऐसा था जिसे मैं अपने करियर के दौरान हासिल करना चाहता था।’’ 

जॉनसन ने टूर चैंपियनशिप में कुल 21 अंडर का स्कोर बनाया जबकि जेंडर शॉफेल और जस्टिन थामस 18 अंडर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। फेडएक्स कप पीजीए टूर की चैंपियनशिप ट्राफी है।

(With AP Inputs)