A
Hindi News खेल अन्य खेल मई के बीच में अभ्यास पर लौट सकते हैं इंग्लैंड के लीग क्लब - ईएफएल

मई के बीच में अभ्यास पर लौट सकते हैं इंग्लैंड के लीग क्लब - ईएफएल

ईएफएल का सत्र 13 मार्च को स्थगित किये जाने के बाद से 72 क्लब फुटबाल से दूर हैं। चैम्पियनशिप की 24 टीमों को अभी नौ मैच खेलने हैं।

Football- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

लंदन|| इंग्लैंड फुटबाल लीग के अध्यक्ष रिक पैरी ने एक पत्र में सूचित किया है कि प्रीमियर लीग के बाहर क्लब कोरोना वायरस महामारी के कारण 16 मई से पहले अभ्यास शुरू नहीं कर सकते लेकिन सत्र 56 दिन में पूरा किया जा सकता है।

ईएफएल का सत्र 13 मार्च को स्थगित किये जाने के बाद से 72 क्लब फुटबाल से दूर हैं। चैम्पियनशिप की 24 टीमों को अभी नौ मैच खेलने हैं।

लीग वन के कुछ क्लबों के 12 मैच भी बाकी हैं। पैरी ने कहा कि ईएफएल बोर्ड ने गुरूवार की बैठक में तिय किया कि उन्हें यकीन है कि खेल बहाल होने के बाद दो महीने में सत्र पूरा हो जायेगा लेकिन कोई भी क्लब 16 मई से पहले अभ्यास शुरू नहीं करे।