A
Hindi News खेल अन्य खेल EURO 2020 : इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया गोलरहित ड्रॉ

EURO 2020 : इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया गोलरहित ड्रॉ

शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अंत तक गोल करने के काफी प्रयास किए, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।

<p>Euro 2020: England played goalless draw against...- India TV Hindi Image Source : GETTY Euro 2020: England played goalless draw against Scotland

इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को यहां विम्बले स्टेडियम में खेले गए यूईएफए यूरो 2020 के दूसरे राउंड के ग्रुप-डी मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। 1872 के बाद से इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की यह 115वीं भिड़ंत थी। दोनों टीमें जब 1996 यूरो कप में ग्रुप चरण के मैच में भिड़ी थी तो इंग्लैंड ने 2-0 से वह मुकाबला जीता था।

शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें ने अंत तक गोल करने के काफी प्रयास किए, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। स्कॉटलैंड की टीम 25 साल में पहली बार यूरो कप के लिए क्वालीफाई कर पाई है।

इस ड्रॉ के बाद स्कॉटलैंड के दो मैचों से एक अंक है और नॉकआउट में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कायम है। इंग्लैंड को अब अपना अंतिम ग्रुप चरण का मैच चेक गणराज्य के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमें के चार-चार अंक है।