A
Hindi News खेल अन्य खेल फीफा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी के लिये रूस पर जुर्माना लगाया

फीफा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी के लिये रूस पर जुर्माना लगाया

रूस विश्व कप में ग्रुप चरण का अपना शुरुआती मैच 19 जून को मिस्र के खिलाफ सेंट पीटर्सबर्ग में ही खेलेगा। मेजबान देश इसके अलावा ग्रुप ए में सऊदी अरब और उरूग्वे से भी भिड़ेगा।

FIFA Fines World Cup Host Russia for Racist Chanting by Fans- India TV Hindi फीफा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी के लिये रूस पर जुर्माना लगाया

जेनेवा: विश्व कप शुरू होने से पांच सप्ताह पहले फीफा ने सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गये एक मैच के दौरान फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ प्रशंसकों की नस्ली टिप्पणी के लिये रूसी फुटबाल महासंघ पर 30,000 स्विस फ्रैंक का जुर्माना लगाया है। फ्रांस की मार्च में रूस में खिलाफ मैत्री मैची में 3-1 से जीत के दौरान पॉल पोग्बा सहित अश्वेत खिलाड़ियों के लिये नस्ली टिप्पणी की गयी। यह मैच उस स्टेडियम में खेला गया जहां विश्व कप के सात मैच होने हैं।

फीफा ने कहा कि उसके अनुशासनात्मक पैनल ने इस घटना को गंभीरता से लिया हालांकि इसमें बहुत कम प्रशंसक शामिल थे। नस्ल विरोधी समूह ‘किक इट आउट’ का कहना है कि फीफा के ‘‘कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण आगे भी उन मैचों में में अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली टिप्पणियां की जा सकती हैं जिनमें रूस खेल रहा हो।’’

रूस विश्व कप में ग्रुप चरण का अपना शुरुआती मैच 19 जून को मिस्र के खिलाफ सेंट पीटर्सबर्ग में ही खेलेगा। मेजबान देश इसके अलावा ग्रुप ए में सऊदी अरब और उरूग्वे से भी भिड़ेगा।