A
Hindi News खेल अन्य खेल 25 जून को होगा तय, किस देश में खेला जाएगा फीफा महिला विश्व कप 2023

25 जून को होगा तय, किस देश में खेला जाएगा फीफा महिला विश्व कप 2023

विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि वह अगले महीने 25 जून को होने वाली आनलाइन बैठक में फीफा महिला विश्व कप-2023 के मेजबान देश का फैसला करेगा।

FIFA- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES FIFA

ज्यूरिख|| विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि वह अगले महीने 25 जून को होने वाली आनलाइन बैठक में फीफा महिला विश्व कप-2023 के मेजबान देश का फैसला करेगा। फीफा परिषद की जून में एडिस अबाबा में बैठक होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दी गई थी।

फीफा महिला विश्व कप-2023 के मेजबान देश की रेस में ब्राजील, जापान और कोलंबिया शामिल है जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी संयुक्त मेजबानी के लिए बोली लगाई है। फीफा महिला विश्व कप-2023 में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें : कोविड-19 के कारण ATP और WTA ने टेनिस टूर के निलंबन को बढ़ाया

1991 में इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से चीन और अमेरिका ने दो-दो बार इसकी मेजबानी की है जबकि स्वीडन, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस ने एक-एक बार इसकी मेजबानी की