A
Hindi News खेल अन्य खेल पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ा ये फुटबॉलर, यूईएफए ने लगाया प्रतिबंध

पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ा ये फुटबॉलर, यूईएफए ने लगाया प्रतिबंध

यूरोपा लीग में सेल्टिक के खिलाफ जीत के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ने के मामले में कोपेनहेगन के फॉरवर्ड माइकल सांतोस पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

Michael Santos- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Michael Santos

न्योन (स्विट्जरलैंड)| यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) ने यूरोपा लीग में सेल्टिक के खिलाफ जीत के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ने के मामले में कोपेनहेगन के फॉरवर्ड माइकल सांतोस पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 फरवरी को ग्लास्गो में सेल्टिक के खिलाफ मिली 3-1 की जीत के दौरान सांतोस की टीम ने मैच में दूसरा गोल करने के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया था।

उरुग्वे के फारवर्ड सांतोस पर आरोप है कि उन्होंने जीत के जश्न के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया था।

कोपेनहेगन क्लब ने बुधवार को एक बयान में कहा, " उनका मानना है कि यह जुर्माना बहुत कठोर है, खासकर तब जब टकराव की सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया। हमने यूईएफए से लिखित में सजा की कॉपी की मांग की है ताकि यह देखा जाए कि फैसले के खिलाफ अपील की जानी चाहिए या नहीं।"