A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2020 से हटी पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन महिला खिलाड़ी ओस्टापेंको

US Open 2020 से हटी पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन महिला खिलाड़ी ओस्टापेंको

फ्रेंच ओपन 2017 की चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको कार्यक्रम में बदलाव के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं।

Jelena Ostapenko- India TV Hindi Image Source : GETTY Jelena Ostapenko

न्यूयार्क| फ्रेंच ओपन 2017 की चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको कार्यक्रम में बदलाव के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं। इस तरह से वह ग्रैंडस्लैम चैंपियन या शीर्ष रैंकिंग वाली उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गयी है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन से नाम वापस लिया है।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गयी थी। इनमें पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन और नंबर एक एशले बार्टी तथा यूएस ओपन में 2019 की विजेता और नंबर छह बियांका आंद्रीस्कू भी शामिल हैं।

कार्ला सुआरेज नवारो ने भी सोमवार को टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। ओस्टापेंको और सुआरेज नवारों के हटने के कारण कुरुमी नारा और व्हिटनी ओसीग्वे को मुख्य ड्रा में जगह दी गयी है।