A
Hindi News खेल अन्य खेल जर्मन फुटबाल फेडरेशन ने ओजिल के नस्लभेद के आरोप को खारिज किया

जर्मन फुटबाल फेडरेशन ने ओजिल के नस्लभेद के आरोप को खारिज किया

इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले 29 साल के मिडफील्डर ओजिल ने रविवार को 'अपने खिलाफ हुए नस्लीय व्यवहार' के कारण अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मेसुट ओजिल

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी): जर्मन फुटबाल फेडरेशन (डीएफबी) ने फुटबॉल खिलाड़ी मेसुट ओजिल के नस्लभेद के आरोपों को खारिज किया है, लेकिन फेडरेशन ने यह भी माना कि वह खिलाड़ी को दुर्व्यवहार से बचाने के लिए जल्द कदम उठा सकता था। इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले 29 साल के मिडफील्डर ओजिल ने रविवार को 'अपने खिलाफ हुए नस्लीय व्यवहार' के कारण अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया। ओजिल तुर्की मूल के जर्मन खिलाड़ी हैं। ओजिल ने कहा है कि जब टीम जीतती है तो मैं जर्मन हो जाता हूं और जब हम हारते है तो मुझे बाहरी करार दे दिया जाता है। 

ओजिल 2014 की विश्व विजेता जर्मन टीम के खास सदस्यों में से एक हैं।

उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तैयप एर्दोगन के साथ फोटो खिंचाई थी जिसके कारण विवाद शुरू हुआ और जर्मनी के 2018 फीफा विश्व कप के ग्रुप स्तर से बाहर होने बाद उन्हें धमकियां दी गई और उन पर नस्लभेदी टिप्पणियां की गईं।

डीएफबी ने एक बयान में कहा, "हमें ओजिल के राष्ट्रीय टीम से जाने का दुख है। हम किसी भी प्रकार से नस्लभेद से नहीं जुड़े हैं, डीएफबी कई सालों से जर्मनी में एकीकरण का कार्य कर रहा है।"

जर्मनी की टीम विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया से 0-2 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।