A
Hindi News खेल अन्य खेल सदी के सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार

सदी के सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार

लास वेगास: 2 मई को दुनिया का सबसे बड़ा और रोचक मुकाबला लास वेगास के एमजीएम ग्रांड गार्डन एरेना में होने वाला है। बॉक्सिंग जगत के दो दिग्‍गज अमेरिका के फ्लॉयड मेयवेदर और फिलिपिंस के

सदी के सबसे बड़ा...- India TV Hindi सदी के सबसे बड़ा मुकाबला

लास वेगास: 2 मई को दुनिया का सबसे बड़ा और रोचक मुकाबला लास वेगास के एमजीएम ग्रांड गार्डन एरेना में होने वाला है। बॉक्सिंग जगत के दो दिग्‍गज अमेरिका के फ्लॉयड मेयवेदर और फिलिपिंस के मैनी पैक्‍याओ के बीच इस दिन महासंग्राम होने वाला है।

यह मुकाबला विश्‍व का सबसे महंगा मुकाबला होगा। इस मुकाबले के आयोजन में करीब 2,000 करोड़ रुपए लग रहे हैं। दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि एरेना में जाकर मैच देखने का सबसे सस्‍ता टिकट 13 लाख रुपए में मिलेगा। इस मुकाबले की दीवानगी का आलम यह है कि लोगों को इसे टीवी पर देखने के लिए भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

यह मुकाबला 2 मई यानी शनिवार को लास वेगास के स्‍थानीय समयानुसार शाम आठ बजे से होगा। भारतीय समयानुसार इसका प्रसारण रविवार सुबह 8:30 बजे से होगा। हालांकि भारतीय प्रशंसकों के लिए मायूसी की बात यह है कि इस मुकाबले का प्रसारण यहां नहीं होगा।

ऐसा इसलिए क्‍योंकि प्रसारणकर्ताओं के पास इसे भारत में दिखाने के अधिकार नहीं है। यह मुकाबला 12 राउंड का होने की उम्‍मीद है। इस मुकाबले के विजेता को 6 लाख रुपए का बेल्‍ट अलग से मिलेगा। आपको बता दें कि इस मुकाबले को आयोजित कराने में करीब पांच साल का समय लगा है।

इस मुकाबले से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य-

-टिकट की कीमत करीब 13 रुपए है। विजेता को 6 लाख रुपए का बेल्‍ट अलग से मिलेगा।

-भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से दोनों दिग्‍गजों के बीच बॉक्सिंग मैच शुरू होगा।

-पांच साल इस फाइट के आयोजन में लग गए। 300 मिलियन डॉलर कुल कीमत।

-47 पेशेवर खिलाड़ी के रूप में मेयवेदर ने फाइट की और जीते।

-55.3 प्रतिशत- मेयवेदर का नॉकआउट से जीते मैच। आखिरी बार 2011 में फाइट की थी।

-62 पेशेवर बनने के बाद मैनी पैक्याओ ने खली। जीत-हार 57-5 रही।

-66.6 प्रति‍शत- नॉकआउट राउंड में फिलिपिनो यानी पैक्‍याओ ने दर्ज की।

-39 करियर में मेयवेदर का प्रति राउंड में पंच मारने का औसत।

-66 करियर में मैनी पैक्याओ का प्रति राउंड में पंच मारने का औसत।

-74 दोनों मुक्‍केबाजों की उम्र मिलाकर। मेयवेदर की उम्र 38 है जबकि पैक्‍याओ की 36।

-5.8 मिलियन- ट्विटर पर मेयवेदर के फॉलोअर। पैक्‍याओ के 1.8 मिलियन फॉलोअर।

-309 माइल- पैक्‍याओ को फाइट के लिए लॉस एंजिल्‍स से लास वेगास तक का सफर तय करना होगा।

फाइट

-36 मिनट अगर फाइट लंबी चली तो दोनों मुक्‍केबाजों को रिंग के अंदर बिताना होंगे।

-5 साल के बाद पहली बार इस फाइट को गंभीरतापूर्वक लिया गया।

-147एलबी- यानी 66.67 किग्रा, वेल्‍टर वजन की सीमा जो स्‍कैल पर नापी जाएगी। दोनों खिलाडि़यों का वजन इससे ज्‍यादा नहीं होना चाहिए।

-16,500- लोगों के एमजीएम ग्रांड में बैठने की व्‍यवस्‍था।