A
Hindi News खेल अन्य खेल हरियाणा सरकार ने 23 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देकर ओलंपिक पदकधारियों का किया सम्मान

हरियाणा सरकार ने 23 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देकर ओलंपिक पदकधारियों का किया सम्मान

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को ओलंपिक से लौटने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनमें कुल 23 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की। 

Haryana Government honours Olympic medalists by giving a cash prize of Rs 23 crore- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Haryana Government honours Olympic medalists by giving a cash prize of Rs 23 crore

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को ओलंपिक से लौटने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनमें कुल 23 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खिलाड़ियों में चेक वितरित किये और राज्य की खेल नीति के अनुरूप उन्हें नौकरी के पत्र भी सौंपे गये। राज्यस्तरीय सम्मान समारोह पंचकुला में आयोजित किया गया जिसमें टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के 32 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये क्योंकि उनके छोटे भाई गुलशन खट्टर का गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। 

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा बुखार से पीड़ित होने के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये। वह कुछ समय के लिये वर्चुअली समारोह से जुड़े। 

पहलवान विनेश फोगाट, निशानेबाज मनु भाकर, मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास कृष्ण और मनीष कौशिक तथा भाला फेंक की एथलीट सीमा पूनिया ने भी समारोह में हिस्सा नहीं लिया। 

नीरज चोपड़ा के स्थान पर उनके चाचा भीम चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया को 2.5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। 

कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों सुरेंदर कुमार और सुमित में से प्रत्येक को 2.5 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गये।