A
Hindi News खेल अन्य खेल तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

तमिलनाडु के अलावा पुड्डुचेरी में भी सब जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 50 खिलाड़ियों ने विभिन्न सेंटरों में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

Hockey- India TV Hindi Image Source : GETTY Hockey

पुड्डुचेरी| तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में हॉकी खिलाड़ियों ने कोविड-19 महामारी के बीच गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है। तमिलनाडु में कोविड-19 के कारण कई प्रतिबंधों के बावजूद करीब 65 खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। ये खिलाड़ी 18 साल से ऊपर के हैं और वे राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ट्रॉयल्स देंगे।

तमिलनाडु के अलावा पुड्डुचेरी में भी सब जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 50 खिलाड़ियों ने विभिन्न सेंटरों में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

भारतीय खिलाड़ियों को PSL और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलता देखना चाहते हैं वसीम अकरम

पुड्डुचेरी हॉकी के अध्यक्ष डीएम राजशेखरन ने कहा, "युवा खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की यह एक धीमी और स्थिर प्रक्रिया रही है। उम्मीद है कि चीजें बेहतर होने से हम अधिक खिलाड़ियों को आने और खेलने के लिए प्रेरित कर पाएंगे।"