A
Hindi News खेल अन्य खेल चीन ओपन सुपर सिरीज़: उलटफेर का शिकार होकर बाहर हुए प्रणॉय

चीन ओपन सुपर सिरीज़: उलटफेर का शिकार होकर बाहर हुए प्रणॉय

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सिरीज़ प्रीमियर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मिली हार के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

HS Prannoy- India TV Hindi HS Prannoy

चीन: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सिरीज़ प्रीमियर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मिली हार के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। प्रणॉय को गुरुवार को हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियु के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त चेउक ने दूसरे दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणॉय को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से मात दी। इससे पहले, दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी दूसरे दौर में मिली हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल कर सायना को बाहर का रास्ता दिखाया। जापान की खिलाड़ी यामागुची ने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 37 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से मात दी।