A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व कप में मुझे अर्जेंटीना पर भरोसा: मेसी

विश्व कप में मुझे अर्जेंटीना पर भरोसा: मेसी

अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर भरोसा है और वह शांत तरीके स्वभाव से टूर्नामेंट में भाग लेगी।

<p> Lionel Messi</p> <p> </p>- India TV Hindi  Lionel Messi  

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर भरोसा है और वह शांत तरीके स्वभाव से टूर्नामेंट में भाग लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह खिताबी जीत की गारंटी नहीं ले सकते क्योंकि उनका मानना है कि केवल वे ही यहां सर्वश्रेष्ठ नहीं है बल्कि और भी टीमें टक्कर में हैं। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने एक टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा, "हमें अपनी पूरी क्षमता और अनुभव के साथ खेलना होगा, लेकिन शांति के साथ। हम यह नहीं जता सकते कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं और खिताब जीतेंगे क्योंकि वास्तव में ऐसा नहीं है।" 

कप्तान ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम मैच दर मैच अपना ध्यान लगाएं और 16 जून को आइसलैंड के साथ होने वाले पहले मैच को जीतने पर ध्यान दें। 
मेसी ने कहा, "विश्व कप में जीत के साथ आगाज करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि शांत रहने से आपको अन्य टीमों के साथ मुकाबला करने में आसानी होगी। यह ग्रुप आसान नहीं है।" 

उन्होंने कहा कि अर्जेटीना 21 जून को क्रोएशिया और 26 जून को नाइजीरिया के साथ होने वाले मैचों में भी शांत स्वभाव के साथ उतरेगा। कप्तान ने कहा, "इसे लेकर ईमानदार रहना है। यहां पर कई सारी टीमें हैं जो हमसे अच्छे हैं। इसे लेकर हमें वास्तविक रहना होगा।"