A
Hindi News खेल अन्य खेल आई लीग का भविष्य अधर में, लॉकडाउन के बाद होगा फैसला

आई लीग का भविष्य अधर में, लॉकडाउन के बाद होगा फैसला

कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबिल आई लीग के बाकी मैच करा पाना संभव नहीं लग रहा और इसके बारे में फैसला देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही लिया जा सकेगा। 

<p>आई लीग का भविष्य अधर...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/INDIANFOOTBALL आई लीग का भविष्य अधर में, लॉकडाउन के बाद होगा फैसला

कोलकाता। कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबिल आई लीग के बाकी मैच करा पाना संभव नहीं लग रहा और इसके बारे में फैसला देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही लिया जा सकेगा। आई लीग 14 मार्च को स्थगित कर दी गई थी जब चार दौर के मैच बाकी थे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के एक अधिकारी ने कहा,‘‘अब आई लीग के बाकी मैच हो पाना संभव नहीं लगता। टूर्नामेंट खत्म करने में डेढमहीना लगेगा। हम संबंधित पक्षों से मुलाकात के बाद इस पर फैसला लेंगे। यह बैठक 15 अप्रैल के बाद ही हो सकेगी।’’

मोहन बागान का खिताब जीतना तय लग रहा है जबकि दूसरे स्थान के लिये ईस्ट बंगाल, मिनर्वा पंजाब (16 मैचों में 23 अंक) और रीयल कश्मीर (15 मैचों में 22 अंक) में मुकाबला है।