A
Hindi News खेल अन्य खेल मुझे लगता था कभी नहीं खेल पाऊंगा भारत के लिए हॉकी- चिंगलेनसाना

मुझे लगता था कभी नहीं खेल पाऊंगा भारत के लिए हॉकी- चिंगलेनसाना

मणिपुर के इस खिलाड़ी को नौवीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान दाहिने टखने में चोट लगी थी। 

Chinglensana Singh Kangujam- India TV Hindi Image Source : TWITTER- HOCKEY INDIA Chinglensana Singh Kangujam

भुवनेश्वर| टखने कर चोट के कारण पिछले एक साल से भारतीय हॉकी टीम से बाहर मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें वापसी की संभावना नहीं दिख रही थी। मणिपुर के इस खिलाड़ी को नौवीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान दाहिने टखने में चोट लगी थी। 

आखिरी बार पुरूष विश्व कप 2018 में भारत के लिये खेलने वाले चिंगलेनसाना ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये कठिन दौर था । मैं अपने शरीर के निचले हिस्से का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था जिससे पांच छह किलो वजन बढ गया। मुझे नहीं लगता था कि अब भारतीय टीम में वापसी कर सकूंगा।’’

एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत के लिये खेलने जा रहे इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मैने आठ महीने हॉकी नहीं खेली लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। इस दौरान मैने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान बनाये रखा और हमारे वैज्ञानिक सलाहकार राबिन अर्केल के दिये कार्यक्रम का अनुसरण किया।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अपना वजन संतुलित रखने के लिये मैने चावल खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी ओर से सौ फीसदी देने की कोशिश करूंगा । भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और सभी को टीम में अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। मैं इसे नयी शुरूआत के रूप में देख रहा हूं।’’ 

भारत को 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड से खेलना है।