A
Hindi News खेल अन्य खेल मैं भारत में एमएमए बनाने में मदद करना चाहती हूं : रितु फोगाट

मैं भारत में एमएमए बनाने में मदद करना चाहती हूं : रितु फोगाट

25 साल की रितु को अब एमएमए में अपनी अगली फाइट चार दिसंबर को 'वन: बिग इवेंट बेंग इवेंट' में फिलीपींस की जोमरी टॉरेस से करनी है।  

I want to help make MMA in India: Ritu Phogat- India TV Hindi Image Source : RITU PHOGAT/TWITTER I want to help make MMA in India: Ritu Phogat

सिंगापुर। भारत की स्टार एथलीट और वन चैंपियनशिप की फाइटर रितु फोगाट ने कहा है कि जैसे खबीब नूरमेजेनोव रूस में मिक्सड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) को लेकर आए, उसी तरह ही वह भी भारत में एमएमए लाने में मदद करना चाहती है। रितु ने पिछले महीने ही एमएमए में अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीता था। वन चैम्पियनशिप में खेले गए मुकाबले में कम्बोडिया की नाउ सरे पोव को टैक्निकल नॉकआउट में मात दी थी।

रितु ने एक बयान में कहा, " जैसे खबीब नूरमेजेनोव रूस में एमएमए लेकर आए, उसी तरह ही मैं भी भारत में एमएमए लाने में मदद करना चाहती हूं। मैं देश की हर उस महिला को अपनी यात्रा समर्पित करती हूं, जो अपने लिए और समाज के लिए मानदंडो से दूर जाने की क्षमता रखते हैं।"

ये भी पढ़ें - AUS v IND : वॉर्नर का मानना, भारत को निश्चित रुप से खलेगी कोहली की कमी

25 साल की रितु को अब एमएमए में अपनी अगली फाइट चार दिसंबर को 'वन: बिग इवेंट बेंग इवेंट' में फिलीपींस की जोमरी टॉरेस से करनी है।

उन्होंने कहा, " हां, मैं सर्कल में वापस आने के लिए उत्साहित हूं। यह मुकाबला मेरी पिछली जीत वन: इनसाइड द मैक्टिक्स के ठीक एक महीने बाद है। मैं फिट हूं और अगली चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं अपनी लय को जारी रखना चाहती हूं और वर्ष के अंत तक मजबूत बनना चाहती हूं।"