A
Hindi News खेल अन्य खेल प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ के कोविड-19 टेस्ट में नहीं आया एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट

प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ के कोविड-19 टेस्ट में नहीं आया एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट

कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रीमियर लीग मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी हुई है और अब 17 जून से फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है।

EPL, Football, covid-19, corona virus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Premier League

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में छठे राउंड में किए गए कोविड-19 टेस्ट में एक भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है। ईपीएल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया। लीग ने बताया कि पहले पांच राउंड में करीब 5079 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 13 केस पॉजिटिव पाए गए थे।

कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रीमियर लीग मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी हुई है और अब 17 जून से फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है।

पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा।

लीग की अंकतालिका में टॉप पर चल रही लिवरपूल की टीम इस समय 25 अंकों का फासला बनाए हुई है। टीम 30 साल बाद खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है।

सीजन फिर से बहाल होने के बाद लिवरपूल को अपना पहला मुकाबला 21 जून को एवर्टन के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह 24 जून को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी और दो जुलाई को मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगी।