A
Hindi News खेल अन्य खेल खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को देखते हुए फीफा ने रखा प्रत्येक मैच 5 सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव

खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को देखते हुए फीफा ने रखा प्रत्येक मैच 5 सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव

कोविड-19 के बाद फुटबॉल शुरू होने पर खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को ध्यान में रखते हुए फीफा ने हर मैच पांच सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव रखा है।

In view of the additional burden on the players, FIFA proposed 5 submissions every match- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES In view of the additional burden on the players, FIFA proposed 5 submissions every match

लंदन। कोविड-19 के बाद फुटबॉल शुरू होने पर खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को ध्यान में रखते हुए फीफा ने हर मैच पांच सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव रखा है। इस समय कोविड-19 के कारण विश्व के अधिकतर हिस्सों में फुटब\ल रुका हुआ है। ऐसे में जब खिलाड़ी लंबे समय बाद ब्रेक से लौटेंगे और मैच जल्दी-जल्दी होंगे क्योंकि लीगों को उस समय की भरपाई करनी होगी, जो समय नष्ट हुआ है। इसीलिए फीफा ने यह प्रस्ताव रखा है।

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा के इस प्रस्ताव को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ बोर्ड (आईएफएबी) से मंजूरी लेनी होगी।

फीफा के प्रवक्ता ने कहा, "जब टूर्नामेंट शुरू होंगे तब टूर्नामेंट को कैलेंडर के हिसाब से कम समय मिलेगा, क्योंकि काफी तादाद में लगातार सप्ताह तक मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा फीफा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। एक चिंता यह है कि लगातार मैच होने के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने का जोखिम बढ़ जाएगा।"

ये भी पढ़ें - कबड्डी जैसे खेल को ओलंपिक तक ले जाना खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया अपना अंतिम लक्ष्य

उन्होंने कहा, "इसी कारण फीफा ने अस्थायी तौर पर ज्यादा से ज्यादा सब्सीट्यूशन लागू करने का प्रस्ताव रखा है। अभी तक पांच से कम सब्सीट्यूशन की मंजूरी है लेकिन अब हमने प्रस्ताव रखा है कि एक मैच में पांच सब्सीट्यूशन का उपयोग करने की मंजूरी दी जाए, साथ ही अतिरिक्त समय में अतिरिक्त सब्सीट्यूशन।"

फीफा के प्रस्ताव में मौजूदा सीजन के अलावा 2020-21 सीजन शामिल है।