A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics : भारत तीरंदाजी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

Tokyo Olympics : भारत तीरंदाजी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

भारत के तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपै को हराकर मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

<p>Tokyo Olympics : भारत तीरंदाजी...- India TV Hindi Image Source : WORLD ARCHERY Tokyo Olympics : भारत तीरंदाजी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

तोक्यो। भारत ने तोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी टीम स्पर्धा में शनिवार को शानदार शुरूआत की जब दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपै को हराकर मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहला सेट एक अंक से गंवाने के बाद भारतीय टीम 1-3 से पिछड़ रही थी और उसे हर हालत में तीसरा सेट जीतना था।

पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका ने कोई गलती नहीं की । उन्होंने लिन चिया एन और तांग चिन चुन के खिलाफ यह मुकाबला 5-3 से जीता। अब उनका सामना दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलंपिक में खेली जा रही है।