A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरिया ओपन के पहले राउंड से बाहर हुई भारत की गोल्डन शटलर पी. वी. सिंधु

कोरिया ओपन के पहले राउंड से बाहर हुई भारत की गोल्डन शटलर पी. वी. सिंधु

विश्व चैम्पियन सिंधु को झांग ने पहले सेट 7-21 से हारने के बाद अगले दोनों सेटों में 24-22, 21-15 से हराया।

PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : PTI PV Sindhu

इंचियोन। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को यहां जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड नंबर-11 अमेरिका की बिएवेन झांग ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु को टूर्नामेंट के पहले दौर में 7-21, 24-22, 21-15 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

हाल में स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पांचवीं सीड सिंधु ने पहले गेम को जीतकर मुकाबले में बढ़त बना ली, लेकिन बाकी के दो गेम हार गई।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 56 मिनट तक चला।

दूसरे गेम में भी सिंधु का प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि, वह मैच प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाई और झांग ने संयम दिखाते हुए जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा लिया।

अमेरिकी खिलाड़ी तीसरे गेम में अपने शीर्ष फॉर्म में नजर आई और बिना कोई गलती किए मुकाबले को जीत लिया। पिछले चार मैचों में सिंधु के खिलाफ झांग की यह पहली जीत है।

सिंधु लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हुई हैं। 24 वर्षीय सिंधु पिछले सप्ताह चीन ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई थी।

उन्हें थाईलैंड की पोर्नपावे चोचूवोंग ने पराजित किया था।