A
Hindi News खेल अन्य खेल गोल्ड मैडल जीतने के बाद पीवी सिंधु पर हुई धन वर्षा, बैटमिंटन संघ देगा 10 लाख रुपए का इनाम

गोल्ड मैडल जीतने के बाद पीवी सिंधु पर हुई धन वर्षा, बैटमिंटन संघ देगा 10 लाख रुपए का इनाम

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली पीवी सिंधु को भारतीय बैडमिंटन संघ ने हाल ही में 10 लाख रुपए के नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

Pv sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Pv sindhu

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली पीवी सिंधु को भारतीय बैडमिंटन संघ ने हाल ही में 10 लाख रुपए के नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है, वहीं इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले समीर वर्मा को 3 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी पीवी सिंधू ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19 और 21-17 के सीधे सेट से हराकर इस खताब पर अपना कब्जा किया। बता दें, इससे पहले सिंधु 7 फाइनल मुकाबले हार चुकी थी।

भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने दोनो खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पीवी सिंधु का वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी ताई जु यिंग के अलावा अकाने यामागुची, रतचानोक इंतानोन और नोजोमी ओकुहारा को हराना काफी प्रशंसनीय है। वहीं इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे समीर सेमीफाइनल तक पहुंचे और वहां वह नंबर दो खिलाड़ी शी युकी से करीबी मुकाबले में हारे जिससे उनकी काबिलियत का पता चलता है।

इस खिताब को जीतने के बाद सिंधु ने कहा ‘‘मैं काफी खुश हूं। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि फाइनल में खेलने और हारने के बाद इस साल यह मेरी पहली जीत है, इसलिए यह यादगार है। सत्र का अंत खूबसूरत रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर बार लोग मेरे से समान सवाल पूछते थे। उम्मीद करती हूं कि यह सवाल दोबारा मेरे से नहीं पूछा जाएगा कि आखिर क्यों मैं बार बार फाइनल में हार जाती हूं। मुझे लगता है कि मैं अब कह सकती हूं कि मैंने स्वर्ण पदक जीता है और मुझे इस पर बेहद गर्व है।’’