A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते चार महीने बाद हीरो कप में उतरेंगे भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा

कोरोना के चलते चार महीने बाद हीरो कप में उतरेंगे भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा

इस टूर्नामेंट के साथ पहली बार कोई भारतीय कंपनी यूरोप में किसी पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिता को पूरी तरह से प्रायोजित करेगी। 

Shubhanker Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Shubhanker Sharma

मैनचेस्टर| भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा गुरुवार से यहां शुरू हो रहे हीरो ओपन में चार महीने से अधिक समय बाद प्रतिस्पर्धा पेश करते नजर आएंगे। शर्मा ने पिछले हफ्ते अपना 24वां जन्मदिन मनाया। इस टूर्नामेंट के साथ पहली बार कोई भारतीय कंपनी यूरोप में किसी पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिता को पूरी तरह से प्रायोजित करेगी।

टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख यूरो है। इस बीच 56 साल के मिगुएल एंजेल जिमेनेज यूरोपीय टूर पर रिकॉर्ड 707वें टूर्नामेंट में खेलेंगे। स्पेन का यह करिश्माई गोल्फर 1982 में पेशेवर बना था जब हीरो ओपन में हिस्सा ले रहे अधिकतर खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुए थे।

जिमेनेज ने अपने करियर में 33 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते जिसमें यूरोपीय टूर के 21 खिताब भी शामिल हैं। वह सैम टोरेंस के 706 टूर्नामेंट में खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। यूरोपीय टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर पहले दो दिन लोकप्रिय खिलाड़ियों एंडी सुलिवन और एडी पेपेरेल के साथ खेलेंगे।