A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते इन दो शहरों में हो सकता है इंडियन सुपर लीग के 2020-21 सीजन का आयोजन

कोरोना के चलते इन दो शहरों में हो सकता है इंडियन सुपर लीग के 2020-21 सीजन का आयोजन

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन गोवा या केरल में हो सकता है जबकि आईलीग मैचों का आयोजन नवंबर में कोलकाता में होना तय है।

Indian Super League- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @INDSUPERLEAGUE Indian Super League

नई दिल्ली| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन गोवा या केरल में हो सकता है जबकि आईलीग मैचों का आयोजन नवंबर में कोलकाता में होना तय है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) कोविड-19 महामारी को देखते हुए दोनों प्रतियोगिताओं में एक ही शहर में आयोजित करना चाहता है।

एआईएफएफ की लीग समिति की मंगलवार को ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें देश की इन दो शीर्ष लीग के संभावित स्थलों पर तिथियों पर चर्चा की गयी। एआईएफएफ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अगुवाई में लीग समिति की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘एफएसडीएल (आईएसएल का प्रायोजक) केरल और गोवा में से किसी एक राज्य में आईएसएल सत्र का आयोजन करने के लिये अधिकारियों से बात कर रहा है। ’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘समिति ने अस्थायी तौर पर 2020-21 का हीरो आईलीग का आयोजन कोलकाता में करने का अस्थायी फैसला कर लिया है लेकिन इसके लिये राज्य संघ को राज्य सरकार से लिखित में जरूरी मंजूरी लेनी होगी। ’’ जहां तक सेकेंड डिवीजन की लीग का सवाल है तो समिति ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में इसके आयोजन का प्रस्ताव रखा है।