A
Hindi News खेल अन्य खेल जिम्नास्टिक विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

जिम्नास्टिक विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप का आयोजन जर्मनी के स्टटगार्ट में अगले महीने चार से 13 अक्टूबर तक होना है।  

Gymnast Beam- India TV Hindi Image Source : ROSSATHLETIC.COM Gymnast Beam

नई दिल्ली। भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ (जीएफआई) ने एशियाई आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्च चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को 10 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इससे पहले, खेल मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफजीआई) से मांग की थी कि वह भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) द्वारा गठित की गई समिति को आने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम चुनने की अनुमति दे, जिसे एफजीआई ने खारिज कर दिया और फिर आखिरकार जीएफआई ने ही विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया।

जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप का आयोजन जर्मनी के स्टटगार्ट में अगले महीने चार से 13 अक्टूबर तक होना है।

जीएफआई ने चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया और फिर ट्रायल के आधार पर भारतीय टीम की घोषणा की गई। ट्रायल से पहले ही सभी जिम्नास्ट और कोचों को यह सूचना दे दी गई थी कि ट्रायल का वीडियो रिकॉर्डिग भी होगा।

ट्रायल में कुल 18 पुरुष और 12 महिला जिम्नास्टों ने हिस्सा लिया और फिर चयन समिति ने इस ट्रायल के बाद विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय जिम्नास्टिक टीम :

पुरुष : आशीष कुमार (रेलवे), योगेश्वर सिंह (एसएससीबी), अदित्य सिंह राणा (रेलवे)।

कोच : मनोज राणा (हरियाणा)।

महिला : प्रनति नायक (रेलवे), प्रनति दास (रेलवे), अरुण बुद्धा रेड्डी (तेलंगाना)।

कोच : मीनारा बेगम (पश्चिम बंगाल)।

फिजिथेरेपिस्ट : प्रीती डबास, अशोक मिश्रा (टीम ऑफिसियल)।