A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार भारतीय दल : मैरीकॉम

विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार भारतीय दल : मैरीकॉम

पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को यहां शुरू होने वाली एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप में खुद से और पूरे भारतीय दल से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।

विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार भारतीय दल : मैरीकाम - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार भारतीय दल : मैरीकाम 
नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को यहां शुरू होने वाली एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप में खुद से और पूरे भारतीय दल से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है। मैरीकॉम (48 किग्रा) विश्व चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण और एक रजत से कुल छह पदक जीत चुकी हैं और अब वह छठे स्वर्ण पर निगाह लगाये हैं। अब भी वह पूरी तरह फिट हैं और 2020 टोक्यो ओलंपिक में खेलकर अपना करियर खत्म करना चाहती हैं। 
 
दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप की ‘ब्रांड दूत’ मैरीकॉम ने यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘तैयारियां बेहतरीन चल रही हैं और कई देशों के खिलाफ हमने अभ्यास किया है। अलग अलग जोड़ीदार के खिलाफ ट्रेनिंग करने से काफी अनुभव मिलता है। कोच भी सभी के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं। हम सभी मुक्केबाज भी अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर रहे हैं। ’’ 
 
कोसोवो की मुक्केबाजों के वीजा संबंधित मामले के बारे में भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘यह विदेश मंत्रालय से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है। मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। यह सिर्फ भारत का मुद्दा नहीं है, यह वैश्विक मुद्दा है। हम एआईबीए और आईओसी के दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं। यह भारत नहीं अन्य देशों का भी मुद्दा है जो कोसोवो को मान्यता नहीं देते। ’’ 
 
फिनलैंड की मुक्केबाज मीरा पोटकोनेन (60 किग्रा) भी इस मौके पर मौजूद थीं, वह जनवरी में भी इंडिया ओपन में भाग लेने भारत आयी थीं और यह देश का उनका दूसरा दौरा है। उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी में भी मैं इंडिया ओपन में भाग लेने आयी थी और जीत दर्ज की थी। दूसरी बार आना अच्छा है, मैं कल आयी हूं। मैं विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी थी जिसके लिये मैंने अमेरिका और फ्रांस में शिविर में ट्रेनिंग की। मैं दो टूर्नामेंट में खेली, एक स्पेन में था और एक फिनलैंड में ही था। ’’ 
 
मीरा ने कहा, ‘‘तैयारियों को देखते हुए मैं कुछ दिन में विश्व चैम्पियन बनने के लिये तैयार हूं।’’ दिल्ली का प्रदूषण पिछले कुछ समय से मुद्दा बना हुआ है, तो क्या मीरा ने अपनी ट्रेनिंग में कुछ बदलाव किया है तो इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मेरी ट्रेनिंग हर जगह एक समान रहती है, भले ही मैं फिनलैंड में हूं या कहीं और। प्रदूषण निश्चित रूप से परेशानी है। लेकिन इससे सांमजस्य बिठाने के लिये मैं इंडोर ही ट्रेनिंग कर रही हूं। सिर्फ मुक्केबाजी पर ही ध्यान लगा हूं।’’ 
 
इस पर मैरीकॉम ने कहा, ‘‘हम लोग भी जब विदेश जाते हैं तो हमें भी सामंजस्य बिठाना पड़ता है। यह खेल का हिस्सा है, यही हमारी परीक्षा होती है। प्रदूषण निश्चित रूप से एक समस्या है, लेकिन इससे बचने के लिये हम इंडोर ही अभ्यास कर रहे हैं।’’ उनकी फिटनेस के बारे पूछा गया तो तीन बच्चों की इस मां ने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह फिट हूं और निश्चित रूप से 2020 तोक्यो ओलंपिक तक खेलना चाहूंगी।’’ 
मैरीकॉम ने हाल में अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
 
अजय सिंह ने चैम्पियनशिप की मेजबानी के बारे में कहा, ‘‘हम महिला विश्व चैम्पियनशिप की दूसरी बार मेजबानी कर रहे हैं, इसमें 73 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। इसकी मेजबानी करना शानदार है जिससे निश्चित रूप से युवा मुक्केबाजों का प्रेरणा मिलेगी। 15, 16 टीमें पहले ही परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये आ गयी थीं। कल उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। ’’