A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस : भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच एंड्रयू कुक अमेरिका लौटे

कोरोना वायरस : भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच एंड्रयू कुक अमेरिका लौटे

भारतीय महिला कुश्ती टीम के विदेशी कोच एंड्रयू कुक अमेरिका रवाना हो गए चूंकि राष्ट्रीय महासंघ ने कोविड 19 के चलते लखनऊ और सोनीपत में शिविर निलंबित कर दिये।

<p>कोरोना वायरस : भारतीय...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना वायरस : भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच एंड्रयू कुक अमेरिका लौटे

नई दिल्ली। भारतीय महिला कुश्ती टीम के विदेशी कोच एंड्रयू कुक अमेरिका रवाना हो गए चूंकि राष्ट्रीय महासंघ ने कोविड 19 के चलते लखनऊ और सोनीपत में शिविर निलंबित कर दिये। कुक लखनऊ में भारतीय महिला टीम के साथ साइ सेंटर में थे लेकिन वहां सिर्फ चार या पांच पहलवान थे। बाकी पहलवान होली के बाद लौटे ही नहीं।

भारतीय कोच कुलदीप मलिक भी बुखार और पेट खराब होने से स्वदेश रवाना हो गए। भारतीय पुरूष टीम को अभी भी विदेशी कोच की तलाश है। ईरान के हुसैन करीमी विभिन्न कारणों से नौकरी बीच में ही छोड़कर चले गए। कुक ने सीएटल से कहा ,‘‘कोरोना वायरस के कारण शिविर बंद हो गया । मैं अकेले नहीं रहना चाहता था । अब शिविर बहाल होने तक यहां परिवार के साथ रहूंगा।’’