A
Hindi News खेल अन्य खेल अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने पीटी ऊषा को दिया वेटेरन पिन अवॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने पीटी ऊषा को दिया वेटेरन पिन अवॉर्ड

भारत की पूर्व महिला धावक और ओलम्पियन पी.टी. ऊषा को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में यह अवॉर्ड दिया गया।

पीटी ऊषा- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पीटी ऊषा

नई दिल्ली। भारत की पूर्व महिला धावक और ओलम्पियन पी.टी. ऊषा को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में यह अवॉर्ड दिया गया।

ऊषा ने बुधवार को ट्वीट किया, "मैं आईएएएफ और उनके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए को अपना धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे वेटेरन पिन अवॉर्ड के लिए चुना। मैं लगातार, देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहूंगी।"

ट्वीट के साथ उन्होंने आईएएएफ अध्यक्ष सेबास्टियन से अवॉर्ड लेते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है।

ऊषा को 1984 में लास एंजेलिस में खेले गए ओलम्पिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है जहां वे 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक से काफी करीब से चूक गई थीं।