A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस के लिए आई बुरी खबर, कोरोना के कारण 20 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट स्थगित

टेनिस के लिए आई बुरी खबर, कोरोना के कारण 20 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट स्थगित

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोनावायरस के कारण अपने सभी टूर्नामेंट्स 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए हैं।

<p>टेनिस के लिए आई बुरी...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE टेनिस के लिए आई बुरी खबर, कोरोना के कारण 20 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट स्थगित

लंदन| अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोनावायरस के कारण अपने सभी टूर्नामेंट्स 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए हैं। खेल संस्था ने यह फैसला बीमारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बाद मेडिकल स्टाफ, यातायात एवं सुरक्षा विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद लिया है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं से भी चर्चा की है।

जो टूर्नामेंट्स निलंबित किए गए हैं उनमें पुरुष और महिला आईटीएफ विश्व टेनिस टूर, आईटीएफ विश्व टेनिस टूर जूनियर्स, द यूएनआईक्यूएलक्यू व्हीलचेयर टेनिस टूर, आईटीएफ बीच टेनिस वर्ल्ड टूर और आईटीएफ सीनियर टूर शामिल हैं।

आईटीएफ ने कहा, "स्थिति को हर सप्ताह के बाद रिव्यू किया जाएगा लेकिन 20 अप्रैल तक आईटीएफ का कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।" आईटीएफ ने बयान में कहा, "हम अपने साझेदारों और हितधारकों, स्थानीय और राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इन टूर्नामेंट्स के लिए वैक्लिपक तारीख खोज रहे हैं।"