A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में आईओए ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में आईओए ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुई तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगितायें इस संकट के खत्म होने के बाद आयोजित की जायेंगी।

IOA, Coronavirus, India, COVID-19- India TV Hindi Image Source : GETTY india olympics

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रविवार को कोविड-19 महामारी से निपटने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और मौजूदा परिस्थितियों में देशवासियों को घर में रहने पर जोर दिया। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुई तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगितायें इस संकट के खत्म होने के बाद आयोजित की जायेंगी। 

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हमें सुझाव मिले कि आईओए को भी कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुए वैश्विक संकट के समय में मानवता के प्रति योगदान करना चाहिए। ’’ 

इसमें कहा गया, ‘‘इस महामारी के खिलाफ लड़ाई की यह शुरूआत है, हमें नहीं पता कि भविष्य में चीजें कैसे निकलकर आयेंगी, हमें किस तरह की नयी चुनौतियों से निपटना होगा। ’’ 

इस महामारी से अभी तक दुनिया भर में 30,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है जबकि 6.5 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। देश की शीर्ष ओलंपिक संस्था ने कहा कि वे हमेशा सहायता को तत्पर हैं। 

आईओए ने कहा, ‘‘हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि आईओए आगे आयेगा और आप तक पहुंचेगा तथा सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ और संबंधित संस्थाओं द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार काम करेगा। इस बीच हमें घर में रहने के आदेश का पालन करना होगा। ’’