A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : फातोर्दा में गोवा के सामने होगी चेन्नइयन एफसी की चुनौती

ISL-7 : फातोर्दा में गोवा के सामने होगी चेन्नइयन एफसी की चुनौती

गोवा की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन लाजलो जानते हैं कि दो बार की उपविजेता के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

football, sports, india- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उम्मीद के अनुरूप शुरुआत नहीं कर पाई है। टीम ने शुरुआती छह मैचों में दो जीते हैं, दो ड्रॉ खेले हैं जबकि दो में उसे हार मिली है। गोवा आज फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी, जहां उसकी कोशिश अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की होगी।

इगोर एंगुलो अपनी टीम गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। गोवा ने इस सीजन में अब तक सात गोल किए हैं और इनमें से छह गोल एंगुलो ने अकेले दागे हैं।

लेकिन डिफेंस में टीम अच्छा नहीं कर रही है, खासकर सेट पीस के समय में। गोवा ने इस सीजन में अब छह गोल खाए हैं और और इनमें से ज्यादा गोल सेट पीस से हैं। हालांकि, गोवा के खिलाफ विभिन्न टीमों ने केवल 15 शॉट ही टारगेट पर लगाए हैं।

दूसरी तरफ, दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी भी गोल करने के मौके तलाश रही है। टीम ने इस सीजन में अब तक तीन ही गोल किया है और वह पांच मैचों में पांच अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है।

गोवा की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन लाजलो जानते हैं कि दो बार की उपविजेता के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

गोवा और चेन्नइयन जब भी एक-दूसरे से भिड़ी है तो दोनों टीमों के बीच कभी भी गोल रहित ड्रॉ नहीं रहा है और अगर यह स्थिति जारी रही, तो फैन्स को आज एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।