A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : ईस्ट बंगाल के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी हैदराबाद

ISL-7 : ईस्ट बंगाल के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी हैदराबाद

हैदराबाद के कई विदेशी खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं और उनकी जगह टीम को घरेलू खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Hyderabad fc- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @HYDFCOFFICIAL Hyderabad fc

वास्को (गोवा)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद हैदराबाद एफसी आज यहां वॉस्को के तिलक मैदान पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में जीत सुनिश्चित करना चाहेगी। हैदराबाद इस सीजन में अपने चार मैचों में अब तक अजेय है। लेकिन जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने के बावजूद टीम को पिछले लगातार तीन मैचों में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। टीम ने ओपन प्ले से अब तक केवल एक ही गोल किया है।

हालांकि हैदराबाद के कोच मैनुएल मारक्वेज टीम पर किसी तरह के दबाव से इनकार कर रहे हैं।

हैदराबाद के कई विदेशी खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं और उनकी जगह टीम को घरेलू खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मारक्वेज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं।

Ind vs Aus : गावस्कर का बड़ा बयान, 'जब - जब कोहली रहे बाहर जीती है टीम इंडिया' 

जहां, एक तरफ हैदराबाद अजेय चल रही है, तो दूसरी तरफ ईस्ट बंगाल ने इस सीजन में अब तक एक भी मैचों में जीत दर्ज नहीं की है।

लगातार तीन हार के बाद टीम ने जमशेदपुर के खिलाफ पिछले मैच में ड्रॉ खेलकर अंकों का अपना खाता खोला है। कोच रॉबी फॉलर इसे टीम की सकारात्मकता मान रहे हैं।

Ind vs Aus : पूर्व खिलाड़ी गावस्कर और बॉर्डर ने भारत के पृथ्वी शॉ को दिया 'गुरुमंत्र'