A
Hindi News खेल अन्य खेल एटीके मोहन बागान ने सुभाशीष बोस के साथ किया 5 साल का करार

एटीके मोहन बागान ने सुभाशीष बोस के साथ किया 5 साल का करार

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर सुभाशीष बोस के साथ पांच साल का करार करने की गुरुवार को घोषणा की।

<p> </p> <p>एटीके मोहन...- India TV Hindi Image Source : TWITTER   एटीके मोहन बागान ने सुभाशीष बोस के साथ किया 5 साल का करार  

कोलकाता| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर सुभाशीष बोस के साथ पांच साल का करार करने की गुरुवार को घोषणा की। एटीके मोहन बागान ने ट्विटर पर कहा, " सुभाशीष बोस ने एटीके मोहन बागान के साथ एक लंबा करार किया है, जिसके तहत अब वह 2025 तक क्लब में बने रहेंगे।"

बोस ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, " मैं अपने गृहनगर लौटने और इस नई चुनौती को अपनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अपनी हर चीज टीम को देकर एटीके मोहन बागान एफसी को सफलता दिलाने के लिए ²ढ़ हूं।"

24 साल के बोस इससे पहले, 2017 में आई लीग में मोहन बागान के लिए खेल चुके हैं। वह मुंबई सिटी एफसी से मोहन बागान में शामिल हुए हैं। बोस ने भारत के लिए अब तक 12 मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में इंटरकॉटिनेंटल कप में चीनी ताइपे के खिलाफ मुकाबले से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। इसके अलावा वह 2019 एएफसी एशियन कप में भी भारत के लिए तीन ग्रुप मैच खेल चुके हैं।