A
Hindi News खेल अन्य खेल स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो 2020 के नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इटली

स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो 2020 के नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इटली

मिडफील्डर मैनुअल लोकाटेली ने दो गोल दागे जबकि सिरो इमोबाइल ने एक गोल किया। इटली प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 

Italy became the first team to reach Euro 2020 knockouts after beating Switzerland- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Italy became the first team to reach Euro 2020 knockouts after beating Switzerland

रोम। इटली ने अपने शानदार कलात्मक खेल के दम पर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 के मैच में स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। मिडफील्डर मैनुअल लोकाटेली ने दो गोल दागे जबकि सिरो इमोबाइल ने एक गोल किया। इटली प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। यह उसकी लगातार 10वीं जीत थी। 

विश्व कप 2018 में क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद इतालवी टीम ने शानदार वापसी की है। उसके बाद से इटली 29 मैचों में अपराजेय रही है और दसवीं बार विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है। 

ग्रुप ए में इटली छह अंक लेकर शीर्ष पर है। उसने पहले मैच में तुर्की को 3-0 से हराया था। वेल्स चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जिसने तुर्की को 2-0 से मात दी। स्विटजरलैंड का एक अंक है जबकि तुर्की ने खाता भी नहीं खोला है।