A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट हुआ रद्द

कोरोना के चलते जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट हुआ रद्द

आईटीटीएफ फरवरी से लेकर अब तक करीब 30 टूर्नामेंटों को रद्द कर चुका है।

Table Tennis- India TV Hindi Image Source : GETTY Table Tennis

टोक्यो| अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) और जापान टेबल टेनिस संघ (जेटीटीए) ने कोविड-19 महामारी के कारण जापान ओपन 2020 को रद्द करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट का आयोजन पहले 21 से 26 अप्रैल तक किताकयुशु में होना था, जिसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

आईटीटीएफ ने एक बयान में कहा, "तब से लेकर अब तक आईटीटीएफ और जेटीटीए, टूर्नामेंट को दोबारा से शुरू करने के लिए एक साथ मिलकर नई तारीखों की तलाश में लगे हुए थे। लेकिन, महामारी के कारण जापान में चल रहे यात्रा प्रतिबंधों ने 2020 में इस टूर्नामेंट को फिर से कराना असंभव बना दिया है।"

आईटीटीएफ फरवरी से लेकर अब तक करीब 30 टूर्नामेंटों को रद्द कर चुका है।