A
Hindi News खेल अन्य खेल जापान की जे-लीग दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में शनिवार से होगी बहाल

जापान की जे-लीग दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में शनिवार से होगी बहाल

दो महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में मामले इसी दिन दर्ज हुए और यह थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि जापान ने वायरस पर नियंत्रण बनाया हुआ था।

Japan, J-League, stadium, spectators- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

जापान की फुटबॉल लीग कोरोना वायरस महामारी के कारण चार महीने के विलंब के बाद इस हफ्ते के अंत में बहाल होगी। शनिवार को लीग बहाल होगी और गुरूवार को तोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 मामले सामने आये। 

दो महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में मामले इसी दिन दर्ज हुए और यह थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि जापान ने वायरस पर नियंत्रण बनाया हुआ था। जे-लीग भी दुनिया भर में शुरू हुए खेलों की तरह महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जायेगी। 

इसमें अहम मुकाबला गत चैम्पियन योकोहामा और उरावा रेड्स के बीच होगा। शनिवार को सभी 18 टीमें खेल शुरू करेंगी। सत्र फरवरी में रोक दिया गया था और तब तक केवल एक ही दौर के मैच खेले गये थे।