A
Hindi News खेल अन्य खेल भालाफेंक खिलाड़ी संदीप ने एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया

भालाफेंक खिलाड़ी संदीप ने एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया

संदीप ने 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi संदीप चौधरी

जकार्ता: भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने मौजूदा एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाते हुए पुरूषों की एफ 42.44 / 61.64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। संदीप ने 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया। श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने सिल्वर मेडल जीता जिसका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59.32 मीटर का था। ईरान के ओमिदी अली (58.97 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

चौधरी एफ 42.44 / 61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है। भारत ने रविवार को दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। 

पावरलिफ्टिंग में पुरूषों के 49 किलो वर्ग में फरमान बाशा ने सिल्वर मेडल जीता जबकि परमजीत कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला। तैराकी में देवांशी एस ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाय में सिल्वर जीता जबकि सुयश जाधव ने पुरूषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।