A
Hindi News खेल अन्य खेल जूनियर हॉकी : भारत ने चीन को हरा दर्ज की लगातार तीसरी जीत

जूनियर हॉकी : भारत ने चीन को हरा दर्ज की लगातार तीसरी जीत

कुआनतान (मलेशिया): भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने मंगलवार को एशिया कप के मुकाबले में 4-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत रही, जिसके बल पर पूल-ए में भारतीय टीम शीर्ष

जूनियर हॉकी : भारत ने...- India TV Hindi जूनियर हॉकी : भारत ने चीन को हरा दर्ज की लगातार तीसरी जीत

कुआनतान (मलेशिया): भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने मंगलवार को एशिया कप के मुकाबले में 4-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत रही, जिसके बल पर पूल-ए में भारतीय टीम शीर्ष पर पहुंच गई।

भारतीय टीम ने इससे पहले जापान और मलेशिया को हराया।

मंगलवार को विसमा बेलिया हॉकी स्टेडियम में हुए मैच में मनप्रीत सिंह ने दो, जबकि अजित पांडेय और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किए।

भारतीय टीम अब गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।

भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और 16वें मिनट में पेनाल्टी पर हरमनप्रीत ने भारत को बढ़त दिला दी। हालांकि मध्यांतर से पहले मैच का यह एकमात्र गोल रहा।

मध्यांतर के बाद हालांकि भारतीय टीम ने तेजी दिखाई और अजित पांडेय ने 32वें मिनट में अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग दिया।

चीन ने हालांकि 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर हाइफेंग गुओ के गोल की बदौलत स्कोर 1-2 कर लिया।

चीन की ओर से गोल होते ही भारतीय टीम ने अपनी आक्रामकता बढ़ा दी और मनप्रीत ने जल्दी-जल्दी दो गोल दाग दिए।

मैच के बाद भारतीय टीम को कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, "हम अपनी जीत का सिलसिला कायम रखने में सफल रहे। लेकिन यहां से आगे का सफर कठिन होने वाला है और हमें यह अच्छी तरह समझ में आ रहा है कि हम नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुके हैं, इसलिए हमारे लिए अब हर मैच चैम्पियनशिप मैच होगा।"