A
Hindi News खेल अन्य खेल अंकिता रैना और करमन कौर थांडी ने जीता डब्ल्यूटीए ताइपै ओपन का खिताब

अंकिता रैना और करमन कौर थांडी ने जीता डब्ल्यूटीए ताइपै ओपन का खिताब

पेशेवर सर्किट में पहली बार मिलकर खेल रही अंकिता और करमन ने रूस की ओल्गा डोरोशिना और नतेला दजालामिज के हटने से खिताब जीता।

<p>अंकिता रैना और करमन...- India TV Hindi अंकिता रैना और करमन कौर थांडी

पुणे: भारत की टॉप की दो सिंगल्स खिलाड़ियों अंकिता रैना और करमन कौर थांडी ने रविवार को 125,000 डालर इनामी ताइपै ओपेक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में युगल का खिताब जीता जो उनका डब्ल्यूटीए टूर में पहला खिताब है। पेशेवर सर्किट में पहली बार मिलकर खेल रही अंकिता और करमन ने रूस की ओल्गा डोरोशिना और नतेला दजालामिज के हटने से खिताब जीता। नतेला की चोट के कारण जब रूसी जोड़ी ने हटने का फैसला किया तब दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कड़ा चल रहा था। 

भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीता लेकिन दूसरे सेट में वह 5-7 से हार गयी। सुपर टाईब्रेकर में जब स्कोर 12-12 से बराबरी पर था तब नतेला की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। उससे चला भी नहीं जा रहा था और ऐसे में उन्होंने हटने का फैसला किया। 

अंकिता ने कहा,‘‘मैंने इस साल डब्ल्यूटीए खिताब जीतने की इच्छा जतायी थी और अपने कोच को भी इस बारे में बताया था और यहां मैं अपनी हमवतन के साथ खिताब जीतने में सफल रही।’’