A
Hindi News खेल अन्य खेल किरेन रिजिजू का बड़ा ऐलान, नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे खेल

किरेन रिजिजू का बड़ा ऐलान, नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे खेल

रिजिजू ने कहा कि खेल को वैकल्पिक विषय के रूप में नहीं देखा जा सकता और इसे शिक्षा के रूप में स्वीकार करना होगा। 

Kiren Rijiju's big announcement, sports will be part of curriculum in new education policy- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RIJIJUOFFICE Kiren Rijiju's big announcement, sports will be part of curriculum in new education policy

मुंबई। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि देश की नई शिक्षा नीति में खेल पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे और इन्हें अतिरिक्त गतिविधि नहीं समझा जाएगा। ‘21वीं शताब्दी में ओलंपिक और ओलंपिक शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार’ के उद्घाटन सत्र के दौरान रिजिजू ने कहा,‘‘भारत की नई शिक्षा नीति में खेल भी शिक्षा का हिस्सा होंगा और ये पाठ्येतर गतिविधि के रूप में शामिल नहीं होंगे। मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि शिक्षा एक है, खेल एक है। ये दोनों समान हैं।’’ 

रिजिजू ने कहा कि खेल को वैकल्पिक विषय के रूप में नहीं देखा जा सकता और इसे शिक्षा के रूप में स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘खेल भी एक शिक्षा है, इसलिए खेल अतिरिक्त गतिविधि में शामिल नहीं हो सकते। इसलिए खेल को अतिरिक्त विषय के रूप में नहीं देखा जा सकता। खेल को शिक्षा के हिस्से के तौर पर सभी को स्वीकार करना होगा।’’ 

रिजिजू ने कहा,‘‘भारत की नई शिक्षा नीति को अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है लेकिन यह अंतिम चरण पर है। बातचीत के दौरान मेरा मंत्रालय पहले ही पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रख चुका है।’’ 

ये भी पढ़ें - आईसीसी ने टाला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया समर्थन

रिजिजू ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड के गठन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह साझा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि हम पहले ही हमारे राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की घोषणा कर चुके हैं। अब यह गठन की प्रक्रिया पर हैं और मैंने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है और यह समिति चर्चा कर रही है कि राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड को कैसे मूर्त रूप दिया जाए।’’ 

रिजिजू साथ ही देश का ‘ओलंपिक संग्रहालय’ बनाने को लेकर भी उत्सुक हैं और उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर इस संदर्भ में चर्चा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - जब पाकिस्तानी गेंदबाज के गाली देने पर गुस्से से लाल हो गए थे नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व कप्तान ने सुनाया किस्सा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि ओलंपिक संग्रहालय बेहद महत्वपूर्ण निधि है। प्रत्येक देश में इसे बनाने की जरूरत है और भारत जैसे देश में, हमारी अच्छी विरासत है, हमारे यहां यह होना ही चाहिए।’’ 

रिजिजू ने कहा, ‘‘शायद कोविड-19 के खत्म होने के बाद हम खूबसूरत ओलंपिक संग्रहालय के बारे में बात करेंगे, शायद दिल्ली में, शायद हमारे राष्ट्रीय स्टेडियम में मैं भारत में ओलंपिक संग्रहालय को लेकर काफी उत्सुक हूं।’’