A
Hindi News खेल अन्य खेल कीर्तिलाल ज्वेलर्स ने सिंधु को दिया हीरे और सोने से बना रैकेट

कीर्तिलाल ज्वेलर्स ने सिंधु को दिया हीरे और सोने से बना रैकेट

ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारती महिला खिलाड़ी होने का गौरव पाने वाली पीवी सिंधु को देश में तरह-तरह के सम्मान दिए जा रहे हैं।

पीवी सिंधु।- India TV Hindi पीवी सिंधु।

कोयंबटूर: ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारती महिला खिलाड़ी होने का गौरव पाने वाली पीवी सिंधु को देश में तरह-तरह के सम्मान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत में हीरे के आभूषणों के एक बड़े ब्रांड कीर्तिलाल ने सिंधु को रियो खेलों में उनकी उपलब्धियों के लिये हीरे और सोने से बना एक छोटा रैकेट देकर सम्मानित किया। 

एक प्रेस रिलीज में यह कहा गया कि कीर्तिलाल ने सिंधु के लिए खास तौर पर यह विशेष तोहफा तैयार किया। सिंधु को सोने और हीरे से बनाया गया यह रैकेट गुरुवार को सौंपा गया। सिंधु ने यह सम्मान हासिल करने के बाद कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी का अपनी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के लिये जब सम्मान किया जाता है तो उससे उसका मनोबल बढ़ता है।’