A
Hindi News खेल अन्य खेल जानें, WWE के नए चैम्पियन युवराज सिंह उर्फ जिंदर महल के बारे में 7 खास बातें

जानें, WWE के नए चैम्पियन युवराज सिंह उर्फ जिंदर महल के बारे में 7 खास बातें

भारतीय मूल के WWE रेसलर जिंदर महल ने रविवार को रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE बैकलेश चैम्पियनशिप जीत ली। जिंदर इसी के साथ द ग्रेट खली के बाद इस खिताब पर कब्जा जमाने वाले भारतीय मूल के दूसरे पहलवान बन गए।

Jinder Mahal | WWE Photo- India TV Hindi Jinder Mahal | WWE Photo

वॉशिंगटन: भारतीय मूल के WWE रेसलर जिंदर महल ने रविवार को रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE बैकलेश चैम्पियनशिप जीत ली। जिंदर इसी के साथ द ग्रेट खली के बाद इस खिताब पर कब्जा जमाने वाले भारतीय मूल के दूसरे पहलवान बन गए। यूं तो जिंदर महल कनाडा के नागरिक हैं, पर उनकी बातें सुनकर आपको लग जाएगा कि उनके दिल में हिंदुस्तान के लिए कितनी जगह है। आइए, जानते हैं जिंदर महल के बारे में 7 खास बातें:

1: जिंदर महल का जन्म 19 जुलाई 1986 को हुआ था। वह पंजाबी पहलवान गदोवर सिंह सहोता उर्फ गामा सिंह के भतीजे हैं।

2: जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह 'राज' देशी है। रिंग में वह जिंदर महल के नाम से उतरते हैं।

3: युवराज सिंह उर्फ जिंदर महल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैल्गरी से कम्यूनिकेशंस ऐंड कल्चर में बिजनस डिग्री ले रखी है।

4: जिंदर महल की यह जीत इसलिए खास है कि उन्होंने 13 बार के WWE चैम्पियन रैंडी ऑर्टन को हराकर यह खिताब जीता है।

5: इस पंजाबी पहलवान का फिनिशिंग मूव भी कमाल का है। जिंदर ने अपने फिनिशिंग मूव को 'खल्लास' नाम दिया है।

6: जिंदर महल पंजाबी हैं और कनाडा के नागरिक हैं। जिंदर भारत को अपनी मातृभूमि कहते हैं।

7: जिंदर का कहना है कि उनके अंदर कनाडा और पंजाब को लेकर बराबर का प्यार है।