A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियन ओपन: कोंटिनेन-पीयर्स ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

ऑस्ट्रेलियन ओपन: कोंटिनेन-पीयर्स ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में शनिवार को पुरुष युगल वर्ग में फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोड़ी नई चैम्पियन बनकर उभरी।

Henri Kontinen and John Peers | Getty Images- India TV Hindi Henri Kontinen and John Peers | Getty Images

मेलबर्न: वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में शनिवार को पुरुष युगल वर्ग में फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोड़ी नई चैम्पियन बनकर उभरी। 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोंटिनेन-पियर्स की चौथी वरीय जोड़ी ने शनिवार को हुए खिताबी मुकाबले में छह बार के चैम्पियन माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हराया।

Henri Kontinen, John Peers, Bob Bryan, Mike Bryan | Getty Images

अपनी-अपनी ट्रॉफियों के साथ कोंटिनेन-पियर्स और ब्रायन बंधु। (Getty Images)

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक कोंटिनेन-पियर्स ने तीसरे वरीय ब्रायन बंधुओं की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हराकर करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।