A
Hindi News खेल अन्य खेल लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री जीतकर माइलक शूमाकर के एफवन रिकॉर्ड की बराबरी की

लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री जीतकर माइलक शूमाकर के एफवन रिकॉर्ड की बराबरी की

हैमिल्टन की पोल पोजीशन से दर्ज की गयी जीत आसान रही क्योंकि दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वर्साटाप्पेन उनसे नौ सेकेंड पीछे रहे।

lewis hamilton equals michael schumacher F1 record by winning Hungarian Grand Prix- India TV Hindi Image Source : AP lewis hamilton equals michael schumacher F1 record by winning Hungarian Grand Prix

बुडापेस्ट। फार्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां आठवीं बार हंगरी ग्रां प्री जीतकर माइकल शूमाकर का किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। 

हैमिल्टन की पोल पोजीशन से दर्ज की गयी जीत आसान रही क्योंकि दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वर्साटाप्पेन उनसे नौ सेकेंड पीछे रहे। 

ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन की फार्मूला वन में यह 86वीं जीत है और अब वह जर्मनी के महान ड्राइवर शूमाकर के 91 जीत के रिकार्ड से पांच जीत दूर रह गये हैं। शूमाकर ने फ्रांसीसी ग्रां प्री आठ बार जीती थी। 

हैमिल्टन ने पहली बार 2007 में यहां जीत दर्ज की थी। मर्सीडीज के साथ अपनी पहली जीत भी उन्होंने 2013 में हंगरी में ही हासिल की थी। 

वर्साटाप्पेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया तथा हैमिल्टन के मर्सीडीज के साथ वल्टारी बोटास को तीसरे स्थान पर कर दिया। बोटास ने दूसरे स्थान से शुरुआत की थी।