A
Hindi News खेल अन्य खेल लियोनेल मेसी और लुईस डायज कोपा अमेरिका में शीर्ष गोल स्कोरर

लियोनेल मेसी और लुईस डायज कोपा अमेरिका में शीर्ष गोल स्कोरर

24 साल के डायज ने ग्रुप चरण में ब्राजील के खिलाफ मिली हार में शानदार वॉली से गोल किया था और यह ऐसा गोल था जिसे कई विशेषज्ञ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोल भी मानते हैं।   

Lionel Messi and Luis Diaz end Copa America as top goal scorers- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi and Luis Diaz end Copa America as top goal scorers

रियो डी जिनेरियो। अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी और कोलंबिया के लुईस डायज चार-चार गोल कर कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर रहे। मेस्सी फाइनल में शनिवार को ब्राजील के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान एक भी गोल नहीं कर सके। वहीं युवा स्ट्राइकर डायज ने शुक्रवार को दक्षिण अमेरिकी टूर्नामेंट के तीसरे स्थान के मैच में पेरू पर 3-2 की जीत के दौरान दो गोल दागे। 

मेस्सी ने टूर्नामेंट में अपना पहला गोल अर्जेंटीना के पहले ग्रुप चरण मैच में चिली के खिलाफ 1-1 से ड्रा के दौरान फ्री किक पर किया था। 34 साल के स्ट्राइकर ने बोलिविया के खिलाफ 4-1 की जीत में दो गोल दागे जबकि उन्होंने अपना चौथा गोल क्वार्टरफाइनल में इक्वाडोर पर टीम की 3-0 की जीत में फ्री किक पर किया था। 

मेस्सी ने टूर्नामेंट में पांच गोल करने में भी मदद की। बस ब्राजील के खिलाफ फाइनल में एंजेल डि मारिया का गोल ही ऐसा था जिसमें वह शामिल नहीं थे। 

24 साल के डायज ने ग्रुप चरण में ब्राजील के खिलाफ मिली हार में शानदार वॉली से गोल किया था और यह ऐसा गोल था जिसे कई विशेषज्ञ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोल भी मानते हैं। 

बाद में उन्होंने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ एक गोल और तीसरे स्थान के मैच में पेरू के खिलाफ दो गोल किये।