A
Hindi News खेल अन्य खेल एफए कप में लिवरपूल ने सात बार की विजेता एस्टन विला को 4-1 से हराया

एफए कप में लिवरपूल ने सात बार की विजेता एस्टन विला को 4-1 से हराया

सदियो माने के दो गोलों के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल ने एफए कप के तीसरे राउंड में खेले गए मुकाबले में सात बार की विजेता एस्टन विला को 4-1 से हरा दिया। 

Liverpool beat seven-time winner Aston Villa 4–1 in the FA Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Liverpool beat seven-time winner Aston Villa 4–1 in the FA Cup

लंदन। सदियो माने के दो गोलों के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल ने एफए कप के तीसरे राउंड में खेले गए मुकाबले में सात बार की विजेता एस्टन विला को 4-1 से हरा दिया। 

ये भी पढ़ें - हेजलवुड का हनुमा विहारी को रन आउट करना शानदार था : कमिंस

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एस्टन विला में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद क्लब ने गुरुवार को अपना ट्रेनिंग मैदान बंद कर दिया था और फिर शुक्रवार को लिवरपूल के खिलाफ खेले गए एफए कप के घरेलू मैच में वह सात अंडर-23 और चार अंडर-18 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी।

ये भी पढ़ें - आई-लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से दी मात

इसके बावजूद मेजबान एस्टन विला को चौथे मिनट में ही गोल खाना पड़ा। लिवरपूल के लिए यह गोल माने ने किया। हालांकि 41वें मिनट में लुइ बेरी ने गोल करते हुए एस्टन विला को बराबरी दिला दी।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अपने टेस्ट करियर की हर 3.5 पारी में एक रन आउट में शामिल रहे हैं जडेजा, हैरान कर देंगे आंकड़े

लेकिन इसके बाद जियोजिनी विजनाल्डम के 60वें, माने के 63वें और मोहम्मद सालाह के 65वें मिनट में किए गए गोल की मदद से लिवरपूल ने 4-1 से जीत अपने नाम कर ली।