A
Hindi News खेल अन्य खेल ब्राइटन को हराकर रिकॉर्ड अंक हासिल करने के करीब पहुंचा लिवरपूल

ब्राइटन को हराकर रिकॉर्ड अंक हासिल करने के करीब पहुंचा लिवरपूल

ब्राइटन के खिलाफ मैच में लिवरपूल की तरफ से मोहम्मद सालेह (आठवें और 76वें मिनट) ने दो जबकि जोर्डन हैंडरसन (आठवें) ने एक गोल किया। 

Liverpool reach close to record points by defeating Brighton- India TV Hindi Image Source : AP Liverpool reach close to record points by defeating Brighton

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब पहले ही अपने नाम पर सुनिश्चित कर चुके लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर एक सत्र में सर्वाधिक अंक हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। मैनचेस्टर सिटी ने 2018 में 100 अंक हासिल किये थे लेकिन जर्गेन क्लॉप की अगुवाई वाली लिवरपूल की टीम अगर बाकी बचे अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करती है तो वह इस रिकार्ड को तोड़ देगी। 

लिवरपूल को अभी बर्नले, आर्सनल, चेल्सी और न्यूकास्टल से मैच खेलने हैं। ब्राइटन के खिलाफ मैच में लिवरपूल की तरफ से मोहम्मद सालेह (आठवें और 76वें मिनट) ने दो जबकि जोर्डन हैंडरसन (आठवें) ने एक गोल किया। 

ब्राइटन की तरफ से एकमात्र गोल लींड्रो ट्रोसार्ड ने 45वें मिनट में किया। पिछले 30 वर्षों में पहली बार खिताब जीतने वाले लिवरपूल के अब 34 मैचों में 92 अंक हो गये हैं। 

ये भी पढ़ें - La Liga : बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को हराकर खिताब की उम्मीद बरकरार रखी

दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के इतने ही मैचों में 69 अंक हैं। सिटी ने एक अन्य मैच में न्यूकास्टल को 5-0 से करारी शिकस्त दी। 

शैफील्ड यूनाईटेड ने वॉल्व्स को 1-0 से हराकर सातवां स्थान हासिल कर लिया है। अब वह वॉल्व्स से केवल एक अंक पीछे है। एक अन्य मैच में बर्नली ने वेस्ट हैम को 1-0 से पराजित किया।