A
Hindi News खेल अन्य खेल मेड्रिड ओपन में 11वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे क्ले किंग 'राफेल नडाल'

मेड्रिड ओपन में 11वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे क्ले किंग 'राफेल नडाल'

वावरिंका क्वार्टर फाइनल में आने से पहले शानदार फॉर्म में थे। वह पिछले तीन मैचों में एक भी सेट या सर्विस गेम नहीं हारे थे, लेकिन स्पेनिश दिग्गज के सामने वह टिक नहीं पाए।

राफेल नडाल- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE राफेल नडाल, मेड्रिड ओपन 

मेड्रिड। स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने शुक्रवार को यहां मेड्रिड ओपन के अंतिम-4 में जगह बनाई। नडाल ने यहां क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से पराजित किया। 

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नडाल ने स्विट्जरलैंड के अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए केवल एक घंटे और आठ मिनट का समय लिया। सेमीफाइनल में नडाल ग्रीस के प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे। 

वावरिंका क्वार्टर फाइनल में आने से पहले शानदार फॉर्म में थे। वह पिछले तीन मैचों में एक भी सेट या सर्विस गेम नहीं हारे थे, लेकिन स्पेनिश दिग्गज के सामने वह टिक नहीं पाए। 

वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने पहले सर्व पर 72 प्रतिशत अंक हासिल किए और वावरिंका एक बार भी उनकी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाए जबकि स्पेनिश खिलाड़ी ने चार बार उनकी सर्विस ब्रेक की। नडाल 11वीं बार मेड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 

मैच के बाद नडाल ने कहा, "एक बहुत ही सकारात्मक मैच, मैं जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। सामान्य रूप से यह बेहतरीन प्रदर्शन था। मैं इस तरह से सेमीफाइनल में प्रवेश करके बहुत खुश हूं।"